April 20, 2024

उज्जैन। गाय के बछड़़ों को कुत्तों से बचाने के लिये दौड़े युवक का पैर फिसल गया और संतुलन बिगड़ने से कुंए में जा गिरा। सिर में लगी चोंट से वह संभल नहीं पाया और डूबने से उसकी मौत हो गई।
भाटगली में रहने वाले डोडिया परिवार को रंजीत हनुमान मंदिर के पास खेत है। जहां मकान भी बना हुआ है। गुरुवार दोपहर को खेत पर गायों के बछड़े बंधे हुये थे, जिन पर कुत्तों ने हमला करने का प्रयास किया। कुत्तों की आवाज सुनकर डोडिया परिवार का पुत्र गौरव पिता भरत 22 वर्ष बाहर आया तो कुत्तों को भगाने के लिये दौड़ा, उसी दौरान उसका पैर फिसलने से संतुलन बिगड़ गया और वह खेत में बने कम मुंडेर से टकराने के बाद अंदर जा गिरा। परिजनों और ग्रामीणों को जानकारी लगते ही कुएं पर पहुंचे और गौरव को बाहर निकालने के प्रयास शुरू किये गये। नगर निगम की टीम को बुलाया गया, रस्सी की मदद से गौरव को बाहर निकाला गया, लेकिन उसकी मौत हो चुकी थी। सिर में चोंट लगना भी सामने आया है। भैरवगढ़ पुलिस ने मामले में मर्ग कायम कर शव जिला अस्पताल पहुंचाया। डोडिया परिवार माली समाज का होने पर भाटगली में निवासरत होने पर वार्ड क्रमांक 28 के पार्षद सत्यनारायण चौहान भी जिला अस्पताल पहुंच गये थे। पुलिस ने पोस्टमार्टम के बाद शव अंतिम संस्कार के लिये परिजनों को सौंपा है।