April 20, 2024

शुजालपुर। जिले की सीमा के आखरी छोर पर बसे कालापीपल तहसील के ग्राम बापचा में पार्वती नदी पर बने डेम के कारण जल भराव की स्थिति उत्पन्न हो गई है। इस कारण कई किसानों के खेत डूब में आ गए। वहीं जलभराव से आवागमन का रास्ता भी बाधित हो गया। इसे देखने कलेक्टर शाजापुर दिनेश जैन बापचा पहुंचे। यहां ग्रामीणों ने जलभराव के कारण हो रही दिक्कतों से अवगत कराया। कलेक्टर ने नाव से ग्राम में प्रवेश किया। इसके बाद उन्होंने जलभराव के कारण हो रहे खेतों के नुकसान को देखा और ग्रामीणों से चर्चा भी की। कलेक्टर ने कहा कि जलभराव के कारण हो रहे नुकसान का आंकलन करने के लिए जल संसाधन एवं राजस्व विभाग के दल को भेजेंगे तथा पुलिया को ऊँचा करने के लिए प्रधानमंत्री ग्राम सड़क योजना के अधिकारियों को निर्देशित किया जायेगा। साथ ही ग्राम में सीमेंट कांक्रिट सड़क निर्माण के अधूरे कार्य को पूरा करने के लिए जनजातीय कार्य विभाग को निर्देशित करेंगे। इस दौरान कलेक्टर को स्कूली छात्र-छात्राओं ने अपनी समस्याओं से अवगत करते हुए बताया कि जल भराव के कारण उन्हें विद्यालय आने-जाने में दिक्कत हो रही है। कलेक्टर ने राजस्व निरीक्षक को भी निर्देश दिये कि बांध के कारण डूब से प्रभावित किसानों एवं उनकी भूमि का सर्वे करें और रिपोर्ट भेजें। ग्रामीणों ने बताया कि वर्ष 2020 में पार्वती नदी पर यह बांध जल संसाधन विभाग ने बनाया है। उसके बाद से ग्राम में हर वर्ष दिक्कत आ रही है। कई किसानों को फ सल डूबने से नुकसान हुआ है।
अधुरे निर्माण की रिपोर्ट प्रस्तुत करने के निर्देश
ग्राम बापचा जाने के दौरान कलेक्टर जैन ने ग्राम खरदौनकलां के आगे समील नाला पर बन रहे पुलिया के अधूरे निर्माण कार्य का अवलोकन किया। पुलिया का निर्माण ब्रीज कारपोर्रेशन द्वारा कराया जा रहा है। इस पुलिया का निर्माण वर्ष 2019 से शुरू हुआ था, जो अभी तक पूरा नहीं हो पाया है। कलेक्टर ने अनुविभागीय अधिकारी शुजालपुर से कहा कि क्षेत्र के सभी अधूरे पुलिया निर्माण की जानकारी एकत्रित कराएं और रिपोर्ट प्रस्तुत करें।