March 29, 2024

उज्जैन। आभूषण बेचने की फिराक में घूम रही 2 महिलाओं को पुलिस ने हिरासत में लिया है। दोनों से पूछताछ में आभूषण चोरी के होना सामने आये है। फिलहाल पुलिस इस बात का पता लगा रही है कि आभूषण कहा से चोरी किये गये है।
नीलगंगा क्षेत्र मेंं 2 महिलाएं कम दाम में आभूषण बेचने की फिराक में पहुंची थी। कुछ लोगों को दोनों पर शंका हुई तो मामले की सूचना पुलिस को दी गई। महिला अधिकारी दोनों की तलाश में निकली। महिलाएं नीलगंगा कब्रिस्तान के सामने से शास्त्रीनगर की ओर जाती दिखाई दी। दोनों को हिरासत में लेने के बाद थाने लाया गया। उनके पास से एक मंगलसूत्र, सोने का पेेंडल, चांदी की पायल और कुछ अन्य आभूषण बरामद हुए। पूछताछ करने पर आभूषण चोरी के होना बताये। महिलाओं के नाम ममता पति विष्णु तिवारी निवासी मूसाखेड़ी इंदौर और पिंकी पति सूरज तिवारी एकतानगर होना सामने आये है। मामले में टीआई तरुण कुरील का कहना था कि चोरी के आभूषणों के साथ महिलाओं को हिरासत में लिया गया है। महिला एसआई हेमलता शाक्य द्वारा पूछताछ कर इस बात का पता लगाया जा रहा है कि आभूषण कहां से चोरी किये गये है। संभावना है कि महिलाओं से कुछ ओर वारदातों की जानकारी मिल सकती है।