March 29, 2024

ब्रह्मास्त्र बर्मिघम
कॉमनवेल्थ गेम्स में भारत ने पांचवां गोल्ड जीत लिया है। भारत ने सिंगापुर को 3-1 से हराया। जी साथियान, हरमीत देसाई ने अपने-अपने सिंगल्स मैच जीते साथ ही साथ दोनों खिलाड़ियों ने बतौर जोड़ीदार डबल्स मुकाबला भी जीता। वेटलिफ्टिंग के मेंस 96 ्यत्र कैटेगरी में भारत के विकास ठाकुर ने सिल्वर जीता है। वहीं, पांचवें दिन महिला लॉन बॉल्स के फाइनल में टीम इंडिया ने साउथ अफ्रीका को 17-10 से हराकर गोल्ड मेडल अपने नाम कर लिया है।

 

बैडमिंटन मेें भारत को मिला 13वां मेडल
भारत की बैडमिंटन टीम कॉमनवेल्थ गेम्स में गोल्ड मेडल जीतने से चूक गई। गेम्स के मिक्स्ड टीम इवेंट के फाइनल में भारतीय टीम को मलेशिया से 1-3 से हार मिली। यह गेम्स में भारत का ओवरआॅल 13वां मेडल है। इससे पहले 5 गोल्ड, 4 सिल्वर और 3 ब्रॉन्ज मेडल मिले थे। मंगलवार को इससे पहले लॉन बॉल्स महिला टीम और टेबल टेनिस टीम ने गोल्ड मेडल पर कब्जा किया था। भारत टेबल में छठे नंबर पर बना हुआ है।