चारधाम मंदिर के सामने अफरा-तफरी – 2 श्रद्धालु बेहोश, नहीं मिली एंबुलेंस

उज्जैन। श्रावण मास के दूसरे सोमवार पर बाबा महाकाल के दर्शन करने के लिए लाखों श्रद्धालु उज्जैन पहुंचे हैं। इंटरप्रिटेशन मार्ग से चार धाम मंदिर की ओर आने वाले मार्ग पर श्रद्धालुओं की लंबी कतार लगी हुई है। हजारों की संख्या में श्रद्धालु बाबा के दर्शन के लिए उमड़ रहे हैं। बड़े-बड़े बैरिकेट्स के बीच श्रद्धालुओं की भीड़ में आज सुबह अफरा तफरी मच गई। भीड़ का दबाव अधिक होने से गुना से आए 2 श्रद्धालु गजेंद्र पिता दौलत सिंह और प्रीतम पिता अमर सिंह दबने से बेहोश हो गए। भीड़ के बीच से दोनों को निकाला गया और एंबुलेंस को कॉल किया गया लेकिन व्यवस्था नहीं होने से बेहोश हुए श्रद्धालुओं के साथी ऑटो की मदद से दोनों को उपचार के लिए जिला अस्पताल लेकर पहुंचे।