गुप्त नवरात्रि पर हुई प्रतिकात्मक भावपूर्ण पर्वत परिक्रमा

देवास। भारत भर में प्रसिद्ध माँ चामुण्डा-माँ तुलजा के प्रति अटूट आस्था एवं विश्वास के प्रति परिक्रमा में अभूतपूर्व आस्था उमड़ी। गुप्त नवरात्रि के उपलक्ष्य में माँ चामुण्डा माँ तुलजा भवानी भक्त मंडल द्वारा रविवार को भावपूर्ण प्रतिकात्मक पर्वत परिक्रमा की गई। मंडल के प्रमुख दुर्गेश अग्रवाल की अगुवाई में निकली पर्वत परिक्रमा में बड़ी संख्या में श्रद्धालुओं ने भाग लिया। इस अवसर पर महापौर प्रत्याशी गीता अग्रवाल संपूर्ण परिक्रमा में उपस्थित रही। परिक्रमा में केशरिया पताका थामे माँ के जयकारे लगाते हुए श्रद्धालु उत्साह के साथ चल रहे थे। भक्तों की आस्था चरम पर थी। पुरूषों के साथ बड़ी संख्या में मातृशक्ति एवं बच्चों ने भी उपस्थित होकर माँ के गगनभेदी जयकारे लगाए। भजनों की धुन पर नौजवान, नवयुवतियां एवं मातृशक्ति जमकर थिरकी। उक्त जानकारी देते हुए मण्डल प्रवक्ता विजय जैन ने बताया कि प्रात: 9 बजे पूजन अर्चन के पश्चात सीढ़ी मार्ग से परिक्रमा यात्रा प्रारंभ होकर टेकरी पर्वत परिक्रमा करके पुन: यही पर समाप्त हुई। तत्पश्चात टेकरी पहुंचकर माँ चामुण्डा, माँ तुलजा भवानी, कालिका माता, शिव राम मंदिर, आदेश्वर जैन मंदिर, हनुमान जी, भैरव महाराज एवं टेकरी पर स्थित सभी देव स्थानों पर भक्तों ने दर्शन लाभ प्राप्त किया।