चुनाव के बीच कोराना बढ़ा रहा टेंशन , इंदौर में हर 10वां पॉजिटिव

इंदौर। मध्यप्रदेश में चल रहे पंचायत और नगरीय निकाय चुनाव चल रहे हैं। इस दौरान कोराना फिर से पांव पसारने लगा है। प्रदेश में हफ्ते भर के अंदर दूसरी बार 90 से ज्यादा नए केस मिले हैं। इंदौर में कोरोना के मरीज लगातार बढ़ रहे हैं। यदि यही स्थिति रही तो बहुत ही जल्द स्थिति चिंताजनक हो जाएगी। चुनाव प्रचार में जैसे-जैसे तेजी आएगी रैलियां और लोगों से नेताओं तथा कार्यकर्ताओं का मेलजोल भी और अधिक बढ़ जाएगा। यह स्थिति कोरोना के हिसाब से खतरनाक साबित हो सकती है। पिछले 24 घंटे में प्रदेश में 93 नए संक्रमित मिले हैं। भाजपा प्रदेश अध्यक्ष वीडी शर्मा की रिपोर्ट मंगलवार को पॉजिटिव आई है। बीजेपी अध्यक्ष लगातार रैलियां और नगरीय निकाय चुनाव के रोड शो कर रहे थे। उनकी रिपोर्ट पॉजिटिव आने के बाद संपर्क में रहे कई नेता चिंतित हैं। हालांकि तबीयत खराब होने के चलते बीजेपी अध्यक्ष ने अपना 27 जून का छतरपुर पन्ना का दौरा कैंसिल कर दिया था।

इंदौर में 10 में एक पॉजिटिव

पिछले 24 घंटे में प्रदेश में 7208 संदिग्ध मरीजों के सैंपल की जांच की गई। इनमें 1.29% यानि 93 पॉजिटिव मिले हैं। सबसे ज्यादा हालत दो बड़े शहरों में खराब हो रही है। इंदौर में जांचे गए सैंपल में हर 10वां संदिग्ध संक्रमित मिल रहा है। मंगलवार को इंदौर में 560 सैंपल जांचे गए, इनमें 46 संक्रमित मिले। बीते 24 घंटे के भीतर भोपाल में 17, जबलपुर में सात, ग्वालियर में पांच, सागर में चार, नरसिंहपुर, रायसेन में तीन-तीन, बालाघाट, भिंड़, दतिया, डिंडोरी, खंड़वा, रतलाम, सीहोर, उज्जैन में एक-एक नया संक्रमित मरीज मिला है।

हफ्ते भर में ऐसे बढ़ रही मरीजों की संख्या

जिला 29 जून 28 जून 27 जून 26 जून 25 जून 24 जून 23 जून
इंदौर 46 45 26 20 13 34 30
मप्र में एक्टिव केस 500 के करीब पहुंचे।