क्या मप्र में चुनाव को प्रभावित करेगा उदयपुर कांड ..?

कन्हैयालाल की नृशंस हत्या से आक्रोशित है आम मतदाता

ब्रह्मास्त्र इंदौर। राजस्थान के उदयपुर में हुई तालिबानी नृशंस हत्या को लेकर मध्य प्रदेश के चुनावी माहौल में एक अलग ही सुगबुगाहट है। नेता भी आपसी चर्चा में यह जानने की कोशिश कर रहे हैं कि क्या उदयपुर कांड का असर मध्य प्रदेश के नगरीय निकाय चुनाव पर पड़ेगा। इंदौर सहित कई शहरों में उदयपुर कांड के विरोध में बाजार बंद रखे गए, कहीं तालिबान का पुतला जलाया गया तो कहीं ज्ञापन सौपे गए। इन सब घटनाओं से लोगों का मानना है कि भाजपा को लाभ मिल सकता है और कांग्रेस के वोट कट सकते हैं। जो कांग्रेस और भाजपा या अन्य राजनीतिक दल के समर्थक हैं वह तो निश्चित रूप से उन्हीं दलों को वोट देंगे, लेकिन जो तटस्थ हैं वह भाजपा के पक्ष में जा सकते हैं। क्योंकि, आम मतदाता में अंदर ही अंदर इस कांड को लेकर आक्रोश नजर आ रहा है।