अलमारी में रखे आभूषण चोरी, रिश्तेदारों पर आशंका

उज्जैन। 8 दिन पहले अलमारी में रखे आभूषण और नगदी गायब मिलने पर महिला ने थाने पहुंचकर शिकायत दर्ज कराई और चार दिनों तक घर रुके रिश्तेदारों पर चोरी की शंका जताई। आनंदनगर में रहने वाली सरोज चौहान ट्रेजर बाजार के सामने फ्रेशरुम पर काम करती है। बुधवार को नानाखेड़ा थाने पहुंचकर अलमारी में रखे 50 हजार रुपये नगद, चांदी की 6 जोड़ पायल, सोने का मंगलसूत्र, टॉप्स और झुमकी चोरी होने की शिकायत दर्ज कराई। सरोज ने बताया कि उसे आभूषण गायब होने की जानकारी 21 जून को उस वक्त लगी जब वह एक कार्यक्रम में शामिल होने के लिये बाहर जा रही थी। अलमारी खोलने पर आभूषण और पैसे गायब थे। इस दौरान घर ना तो सूना था, ना ही आसपास को कोई व्यक्ति घर में आया। उसके यहां 15 जून को रिश्तेदार बालचंद चौहान उनका पुत्र पवन और मीना चौहान आये थे। जो चार दिनों तक रुके थे। 19 जून को वापस गये है। उसे आशंका है कि आभूषण और नगदी उन्हीं के द्वारा गायब की गई है। पुलिस ने मामले में चोरी का प्रकरण दर्ज जांच में लिया है। पुलिस के अनुसार जिन रिश्तेदारों पर शंका जताई गई, उन्हें नोटिस जारी कर पूछताछ के लिये बुलाया जाएगा।