बेटी को छुपाने के लिये दी थी रुपयों से भरी थैली

उज्जैन। पड़ोसी के घर रुपयों से भरी थैली देख वृद्धा की नियत खराब हो गई। चोरी के बाद उसने बेटी को छुपाने के लिये दे दी। पड़ोसी ने शंका होने पर पुलिस को शिकायत दर्ज कराई। वृद्धा को हिरासत में लिया गया तो उसने चोरी करना बता दिया। चककमेड़ में रहने वाले पंडित हेमराज पिता बंशीलाल शर्मा के घर से शुक्रवार सुबह 15 हजार रुपयों से भरी थैली गायब हो गई थी। उसने पड़ोस में रहने वाली वृद्धा किरण मौर्य को घर में आते देखा था। शंका होने पर हेमराज ने चिमनगंज थाने पहुंचकर शिकायत दर्ज कराई। पुलिस ने संदेह के आधार पर वृद्धा को हिरासत में लिया और प्रधान आरक्षक रानी कौशिक ने पूछताछ शुरु की तो कुछ घंटे में ही वृद्धा ने रुपयों की थैली बेटी को छुपाकर रखने के लिये देना बता दिया। प्रधान आरक्षक घर पहुंची और रुपयों की थैली बरामद कर ली। बताया जा रहा है कि वृद्धा का पंडित के घर आना जाना लगा रहता था। उसने कई बार पंडिताई में मिलने वाले पैसों को थैली में रखा देखा था।