April 27, 2024

उज्जैन। गोरखपुर-बांद्रा हमसफर एक्सप्रेस ट्रेन में बम रखे होने की सूचना ट्रेन में सवार युवक ने दी थी। उसने रेलवे के ट्विटर हैंडल का उपयोग किया था। 6 दिन पहले भी सूचना देकर रतलाम पुलिस को परेशानी में डाल चुके था।
बुधवार-गुरुवार का 11.45 बजे उज्जैन रेलवे स्टेशन के प्लेटफार्म नंबर चार पर हमसफर एक्सप्रेस ट्रेन पहुंची थी। ट्रेन के पहुंचने का समय 8 बजे के लगभग का है लेकिन लेट होने पर देरी से चल रही थी। प्लेटफार्म पर ट्रेन के आते ही रेलवे के ट्विटर हैंडल पर मैसेज पहुंचा कि ट्रेन में बम रखा हुआ है। मैसेज देखते ही रेलवे के अधिकारियों में हड़कंप मच गया और तत्काल आरपीएफ, जीआरपी के साथ स्थानीय पुलिस प्रशासन को सूचना दी गई। पुलिस के वरिष्ठ अधिकारी और रेलवे के अधिकारियों के साथ बम डिस्पोजल स्क्वाड और साइबर टीम रेलवे स्टेशन पहुंच गई। ट्रेन में सर्चिंग शुरू की गई और मैसेज भेजने वाले का सुराग जुटाना शुरु किया।