शिलॉन्ग पुलिस को मिला सोनम का जला हुआ बैग

एफएसएल जांच से खुलेंगे और राज, आज कॉन्ट्रैक्टर, गार्ड को लेकर रवाना हो सकती है टीम

भोपाल भागने की तैयारी में था जेम्स

ब्रह्मास्त्र इंदौर

इंदौर के ट्रांसपोर्ट कारोबारी राजा रघुवंशी हत्याकांड में शिलॉन्ग पुलिस जले हुए बैग में सुराग तलाशेगी। बताया जा रहा है कि टीम ने जो जला हुआ सामान जब्त किया है, उसकी एफएसएल जांच कराई जाएगी, ताकि यह पता चल सके कि बैग के साथ-साथ और क्या-क्या जलाया गया है।

 

राजा रघुवंशी की हत्या के बाद इंदौर के देवास नाका स्थित जिस फ्लैट में सोनम रघुवंशी रुकी थी, उसी फ्लैट में उसने एक काले रंग का बैग भी छोड़ा था। उस बैग की तलाश पिछले कई दिनों से शिलॉन्ग पुलिस के अधिकारी कर रहे थे। टीम ने सोनम के घर में भी तलाशी ली थी, लेकिन उन्हें वह बैग नहीं मिला।
वहीं शुक्रवार और शनिवार को शिलॉन्ग पुलिस ने फ्लैट के आसपास के सीसीटीवी फुटेज खंगाले, तो इस बैग के बारे में जानकारी मिली। इसके बाद टीम ने उस बिल्डिंग के कॉन्ट्रैक्टर शिलाम जेम्स को पकड़ा। शनिवार देर रात पुलिस ने उसकी घेराबंदी की। इस मामले में शामिल बिल्डिंग के गार्ड बलबीर अहिरवार को भी पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया।
क्राइम ब्रांच के सूत्रों से मिली जानकारी के मुताबिक, जब टीम को काले बैग के बारे में पता चला तो टीम ने शिलाम जेम्स को बुलवाया, लेकिन वह नहीं आया। शनिवार की रात को वह इंदौर से भागने की तैयारी में था। बताया जा रहा है कि वह भोपाल भागने वाला था, लेकिन उसके पहले ही टीम ने उसे घेराबंदी कर पकड़ लिया।

ये भी बताया जा रहा है कि भागने के पहले उसने अपना मोबाइल भी बंद कर लिया था। इधर, बलबीर अहिरवार को भी पुलिस ने अशोकनगर से पकड़ा है। घटना के बाद से वह अपने खेत में मक्का की फसल बोने के लिए गांव आया हुआ था। रविवार सुबह करीब 7 बजे शिलॉन्ग पुलिस अशोकनगर आई थी। शाढ़ौरा पुलिस की मदद से बलवीर को अपने साथ इंदौर लेकर गई है। दोनों पर सबूत छिपाने में मदद करने का आरोप है।

सिम, इलेक्ट्रॉनिक डिवाइस सहित अन्य सामान जलाने की आशंका
ल्ल रविवार को शिलॉन्ग पुलिस के अधिकारी और इंदौर क्राइम ब्रांच के अधिकारी, इंदौर एफएसएल टीम के साथ शिलाम जेम्स को लेकर हरे कृष्णा विहार कॉलोनी पहुंचे, जहां उसने बैग जलाया था। शिलाम ने यह बैग एक खाली प्लॉट पर जलाया था।
ल्ल सूत्रों से मिली जानकारी के मुताबिक, 10 जून को जेम्स ने इस बैग को खाली प्लॉट पर जलाने की बात कही है, हालांकि इसमें कितनी सच्चाई है, यह जांच के बाद ही स्पष्ट हो सकेगा। टीम ने यहां से जले हुए बैग सहित अन्य सामान भी जब्त किया है। इसमें सिम, इलेक्ट्रॉनिक डिवाइस सहित अन्य सामान जलाने की आशंका है। इसी 10 जून को शिलॉन्ग पुलिस इंदौर से पकड़े गए आरोपियों को लेकर रवाना हुई थी।

Author: Dainik Awantika