उज्जैन। इंदौर-नागदा बायपास मार्ग हाटकेश्वर के समीप तिरूपति प्लेटिनम में रहने वाली महिला ने रविवार को जहरीला पदार्थ खा लिया था, जिसकी उपचार के दौरान मौत हो गई थी। घटनाक्रम के बाद मोबाइल कैमरे के सामने जहर खाने का वीडियो और सुसाइट नोट सामने आया है।
नीलगंगा थाना प्रभारी तरूण कुरील ने बताया कि तिरूपति प्लेटिनम में रहने वाली नूपुर पिता सतीश जाट 25 साल की रविवार देर शाम मौत होना सामने आया था। उसने जहरीला पदार्थ खाकर जान दी थी। प्रारंभिक जांच में सामने आया था कि उसने मोबाइल कैमरे के सामने जहर खाया था और ससुराल वालों पर प्रताड़ित करने के आरोप लगाये है। पुलिस ने रात में मोबाइल जप्त कर लिया था। वहीं रात में घर पहुंचकर जांच की थी। इस दौरान एक सुसाइट नोट मिलना सामने आया। सोमवार सुबह रतलाम जिले के सैलाना स्थित नारायणगढ़ा से मायके पक्ष के लोग अस्पताल पहुंचे। भाई शिवम और विनोद जाट ने बताया कि 2021 में शादी हुई थी। कुछ माह बाद ही ससुराल वालों प्रताड़ित करने लगे थे। वह ब्यूटी पार्लर का काम करती थी और परिवार से अलग पति के साथ रहती थी। पुलिस ने पोस्टमार्टम के बाद शव परिजनों को सौंपा।
सास-ननंद और पति पर लगाया आरोप
नूपुर द्वारा लिखा गया सुसाइड नोट सामने आने के बाद पता चला है कि उसने सास हेमलता, ननद भावना और पूजा के साथ पति सतीश पर प्रताड़ित करने के आरोप लगाये है। पति द्वारा मारने की धमकी देने की बात भी लिखी है। 3 दिनों से पति के घर नहीं आने के साथ फोन नहीं उठाने का उल्लेख किया है। 4 सालों से ससुराल वालों की प्रताड़ना झेलने की बात कहीं है। जिन नामों का उल्लेख सुसाइट नोट में किया है, उन्हे सख्त सजा देने की बात कहीं गई है। मामला नवविवाहिता का होने पर सीएसपी श्वेता गुप्ता अस्पताल पहुंची थी और परिजनों से चर्चा की। वहीं थाना प्रभारी कुरील ने बताया कि मंगलवार को मायके पक्ष के बयान दर्ज किये जायेगें।