उज्जैन। नीट की एग्जाम का शनिवार को रिजल्ट घोषित किया गया। इस परीक्षा में मध्य प्रदेश के इंदौर के उत्कर्श अवधिया ने ऑल इंडिया रैंक (AIR) सेकंड लाकर प्रदेश का नाम रोशन किया है. इसके साथ ही, उज्जैन के छात्र मोहित भारती ने ऑल इंडिया में 82 रैंक हासिल कर बाजी मारी है। मोहित अब दिल्ली एम्स में पढ़कर न्यूरोलॉजिस्ट बनना चाहते हैं. आइए आपको इनकी सफलता की कहानी के बारे में विस्तार से जानकारी देते हैं. मोहित का कहना है कि उसने डॉक्टर बनने का फैसला अपने अंकल को देखकर लिया है।
महाकाल वाणिज्य केंद्र निवासी जिला पंचायत सदस्य रमेश भारती के बेटे मोहित भारती ने निर्मला कॉन्वेंट से 12वीं पास करने के साथ नीट की तैयारी कर पहले प्रयास में ही सफलता हासिल कर ली. मोहित ने नीट की एग्जाम में 720 में से 649 नंबर के साथ ऑल इंडिया में 82वीं रैंक हासिल कर ली। इस सफलता पर मोहित ने कहा कि अपने डॉक्टर अंकल से प्रेरित होकर डॉक्टर बनना तय किया और नीट की तैयारी की। देश की कठिनतम परीक्षा नीट में रैंक होल्डर बनने पर मोहित को बधाई देने वालों का ताता लगा हुआ है।
सोशल मीडिया से दूरी नहीं बनाई उसका उपयोग पढ़ाई में किया
मोहित ने बताया कि वो हर दिन करीब 6 घंटे पढ़ाई और साथ में खेलकुद के साथ योगा भी करता था। वाट्सअप का उपयोग पढ़ाई में किया। पेपर में स्ट्रेस होने पर मेडिटेशन करता था। अब दिल्ली एम्स में एडमिशन करने की मंशा उसने जाहिर की है। मोहित का कहना है वो पढ़कर न्यूरोलॉजिस्ट बनना चाहते हैं। बता दें कि मोहित की मम्मी सोनू भारती गृहणी है और उसका बड़ा भाई वीरेंद्र खड़गपुर से आईआईटी कर रहा है।