एक हफ्ते में 30 लोगों की जान गई, गुजरात में सर्दी-खांसी होने पर क्वारंटीन होने की सलाह
ब्रह्मास्त्र नई दिल्ली
देश में कोरोना वायरस का नया वैरिएंट तेजी से फैल रहा है। 30 राज्यों-केंद्र शासित प्रदेशों में एक्टिव केसों की संख्या 7121 पहुंच गई है। एक हफ्ते से औसतन हर दिन 400 नए केस सामने आ रहे हैं। केरल में सबसे ज्यादा 2223 मामले हैं।
स्वास्थ्य विभाग के अनुसार, बीते एक हफ्ते में कोरोना से 30 लोगों की जान गई है। नए वैरिएंट से अब तक 74 की मौत हुई है। मंगलवार को 6 लोगों ने जान गंवाई। केरल और महाराष्ट्र में सबसे ज्यादा 19-19 मौतें हुई हैं। गुजरात के स्वास्थ्य मंत्री रुशिकेश पटेल ने बुधवार को कहा कि सर्दी-खांसी और गले में दर्द होने पर खुद को क्वारंटीन कर लेना चाहिए। सार्वजनिक स्थानों पर जाने से बचें। राज्य में बढ़ते मामलों के बीच राज्य सरकार केंद्र से संपर्क में है। देश में कोरोनावायरस के केसों और मौतों की संख्या तेजी से बढ़ रही है। इसी को देखते हुए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से मिलने वाले सभी मंत्रियों के लिए आरटी-पीसीआर टेस्ट कराना अनिवार्य कर दिया गया है।