नगर निगम ने गाड़ी अड्डा से वीडि क्लॉथ मार्केट तक का हटाया अतिक्रमण  मुख्य मार्गों पर फैले अतिक्रमण को हटाने की मुहिम शुरू

उज्जैन। शहर के कई मुख्य मार्ग अतिक्रमण की वजह से संकरे हो गए हैं। इस कारण वाहनों का जाम लग रहा है। दिन में मार्ग संकरा दिखाई देता हैं। रात में इन मार्गों का अस्तित्व सामने आता है। इसी प्रकार शहर के कई ऐसे मार्ग है जो अतिक्रमण की वजह से दिन में संकरे हो जाते हैं और यहां पर हमेशा वाहनों का जाम लगता है। इसी के तहत नगर निगम की टीम ने इन मार्गों पर फैला अतिक्रमण को हटाने की मुहिम शुरू कर दी है। कोयला फाटक से छत्रीचौक तक के मार्ग का चौड़ीकरण किया जा रहा है। इस कारण इस मार्ग पर आवागमन बंद है। यहां का आवागमन दूसरे मार्ग गाड़ी अड्डा से फाजलपुरा होते हुए वीडी मार्केट मार्ग पर डिवाइड किया गया है। इस कारण परिवर्तित किए गए इस मार्ग पर यातायात का अधिक दबाव रहता है।रोज वाहनों का जाम लग रहा था । यहां फैल रहे अतिक्रमण की वजह से मार्ग भी संकरा हो गया था। शुक्रवार को नगर निगम का अमला इस मार्ग पर हो रहे अतिक्रमण को हटाने पहुंचा। अमले द्वारा कोयला फाटक गाड़ी अड्डा से फाजलपुरा होते हुए वीडी मार्केट मार्ग में मुनादी कराते हुए सख्ती से अतिक्रमण को हटाया गया।

Author: Dainik Awantika