एमपी में आंधी-बारिश, बिजली गिरने से 3 लोगों की मौत

ब्रह्मास्त्र भोपाल

मध्यप्रदेश में कई जिलों में आंधी-बारिश का दौर जारी है। विदिशा जिले के सिरोंज और राजगढ़ जिले के ब्यावरा में दोपहर बाद तेज हवाओं के साथ बारिश होने लगी। जिससे लोगों को गर्मी से राहत मिली है। राजगढ़ जिले के जीरापुर, खिलचीपुर और नरसिंहगढ़ भी तेज पानी गिरा। झाबुआ में आकाशीय बिजली गिरने से 2 मछुआरों की मौत हो गई। जबकि 2 मछुआरे घायल हैं। घटना खवासा चोरी के ढोलखरा गांव की है। ये सभी बारिश से बचने के लिए तालाब के किनारे बनी झोपड़ी में बैठे थे। सभी मछुआरे खरगोन जिले के रहने वाले हैं। जो ढोलखरा के तालाब में मछली पालन के ठेके पर काम कर रहे थे। शाजापुर के खाता खेड़ी गांव में भी कुंवरजी राम भील (55) नाम के शख्स की आकाशीय बिजली गिरने से मौत हो गई। इधर, अशोकनगर के अथाईखेड़ा स्थित पुरा आवाद में बारिश और आंधी के दौरान एक पुराना इमली का पेड़ गिर गया। इस हादसे में एक व्यक्ति की मौत हो गई और दो अन्य घायल हो गए।

Author: Dainik Awantika