उज्जैन। ग्राम गुराडिया दासा में रहने वाले राहुल पिता रोडूलाल ने पानी के लिये पाइप लगा रखा था। पडोसी रामचंद्र पिता मांगीलाल ने पाइप को जगह-जगह से काट दिया। पानी नहीं आने पर राहुल ने बाहर आकर देखा तो पाइप जगह-जगह से कटा हुआ होना सामने आया। रामचंद्र पाइप काटा दिखाई दिया। राहुल ने पाइप काटने का कारण पूछा तो पड़ोसी रामचंद्र ने कहा कि पाइप डालने के लिये 500 रूपये देना होगें। नहीं तो पाइप यहां डालने नहीं दूंगा। इसी बात पर दोनों के बीच विवाद हो गया। रामचंद्र ने लात-घूंसों से मारपीट शुरू कर दी। राहुल के साथ मारपीट होती देख पत्नी रसनाबाई बीच बचाव के लिये आई तो रामचंद्र ने उसके साथ भी धक्का-मुक्की की और जान से मारने की धमकी दी। घटनाक्रम के बाद राहुल और उसकी पत्नी महिदपुर थाने पहुंचे। पुलिस ने घायल पति-पत्नी का मेडिकल परीक्षण कराने के बाद आरोपी के खिलाफ प्रकरण दर्ज कर जांच में लिया है।