उज्जैन। आज रविवार को नीट की परीक्षा दोपहर 2:00 बजे से शाम 5:00 बजे तक उज्जैन के 9 परीक्षा केंद्र पॉलिटेक्निक कॉलेज, पीएम श्री केंद्रीय विद्यालय, इंजीनियरिंग कॉलेज, माधव कॉलेज,धन्वंतरि आयुर्वेद चिकित्सा महाविद्यालय, महारानी लक्ष्मीबाई शासकीय कन्या उमावि सराफा,उमावि माधवगंज, सीएम राइज उमावि महाराजवाड़ा क्रमांक 3 और उत्कृष्ट विद्यालय माधव नगर पर आयोजित की जाएगी। सभी परीक्षा केंद्रों पर कड़ी सुरक्षा के बीच परीक्षा आयोजित होगी। परीक्षा में करीब चार हजार विद्यार्थी शामिल होंगे। गर्मी को देखते हुए सभी परीक्षा केंद्रों पर पंखे व कलर की व्यवस्था की गई है। साथ ही परीक्षा के लिए तीन उड़न दस्ते तैयार किए गए हैं वहीं दो एसडीएम को नोडल अधिकारी बनाया गया है। सुरक्षा की दृष्टि से सभी परीक्षा केंद्रों पर दो सीएसपी व टीआई सहित पुलिस जवान तैनात रहेंगे। परीक्षा में शामिल होने वाले विद्यार्थियों को एक घंटे पहले परीक्षा केंद्र पर पहुंचना होगा। आज होने वाली नीट की परीक्षा में शामिल होने वाले विद्यार्थियों को परीक्षा कक्ष में मोबाइल, कैलकुलेटर, एयरफोन, स्मार्ट वॉच, हैंडबैग एटीएम कार्ड व अन्य सामान ले जाने पर प्रतिबंध रहेगा।