वाशिंगटन। टेस्ला प्रमुख इलॉन मस्क ने कहा है कि वह अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रम्प के प्रशासन में अपनी भूमिका को कम करेंगे। कंपनी के मुनाफे और रेवेन्यू में साल 2025 की पहली तिमाही में भारी गिरावट दर्ज की गई, जिसे देखते हुए मस्क ऐसा फैसला ले रहे हैं। एक तरफ मस्क व्हाइट हाउस में एक राजनीतिक चेहरा बनते जा रहे हैं, दूसरी तरफ टेस्ला की बिक्री में गिरावट आई है और ब्रांड को आलोचनाओं का सामना करना पड़ा है । मंगलवार को कंपनी ने बताया कि पिछले साल की पहली तिमाही की तुलना में इस साल की पहली तिमाही में आॅटोमोबाइल रेवेन्यू में 20% की गिरावट आई, जबकि मुनाफा 70% से अधिक घट गया।