पाकिस्तान के मंगोचर शहर पर बीएलए ने किया कब्जा, क्वेटा-कराची हाईवे बंद

बलूचिस्तान। भारत और पाकिस्तान के बीच हालिया पहलगाम आतंकी हमले के बाद बढ़ते तनाव के बीच, पाकिस्तान के अशांत प्रांत बलूचिस्तान में बलूच लिबरेशन आर्मी (बीएलए) ने एक बड़ा दावा करते हुए कलात जिले के मंगोचर शहर पर कब्जा कर लिया है। बीएलए ने रणनीतिक रूप से महत्वपूर्ण क्वेटा-कराची हाईवे को भी बंद कर दिया है। जानकारी के अनुसार, बीएलए के सशस्त्र विंग ने मंगोचर शहर में सरकारी इमारतों पर नियंत्रण स्थापित कर लिया है। रिपोर्ट्स यह भी बताती हैं कि उन्होंने कुछ पाकिस्तानी सैनिकों और सरकारी अधिकारियों को बंधक बना लिया है। इस कार्रवाई ने पाकिस्तान की सेना और सरकार की चिंताएं काफी बढ़ा दी हैं। डॉन अखबार की रिपोर्ट के मुताबिक, शुक्रवार शाम को नकाबपोश हथियारबंद लोगों ने मंगोचर के पास क्वेटा-कराची हाईवे को बंद कर दिया था।

Author: Dainik Awantika