फेसबुक पोस्ट में युवक ने लिखा- दूध बहाने और घी जलाने वाले लोग जाहिल, पुलिस ने डाली दबिश तो फरार हुआ आरोपी

नागदा। नागदा शहर में वर्ग विशेष के युवाओं द्वारा धार्मिक भावना को आहत करने वाले सोशल मीडिया के पोस्ट लगातार डाले जा रहे हैं। बीते तीन दिन में चार थानों में 5 लोगों पर धार्मिक भावनाओं को ठेस पहुंचाने के मामले में दर्ज हुए हैं।
धार्मिक भावनाओं को ठेस पहुंचाने का आरोप
ऐसे ही एक मामले में मंडी पुलिस ने 64 ब्लॉक निवासी जाकिर मेव पर धारा 188 और 505(2) में प्रकरण दर्ज किया है। जाकिर ने सोशल मीडिया पर धार्मिक भावना को आहत करने वाले दो पोस्ट डाले थे। जिस पर एक व्यक्ति द्वारा मंडी थाने में लिखित शिकायत कर बताया गया है कि पोस्ट में धार्मिक भावना को ठेस पहुंचाने का जानबूझकर प्रयास किया गया है।
आरोपी हुआ फरार
जाकिर द्वारा डाली गई पोस्ट में हिंदुओं को दूसरा धर्म कबूल करने को कहा गया है। वहीं, दूसरी पोस्ट में लिखा गया जो दूध बहाए, घी जलाएं ऐसे लोग जाहिल होते हैं। जाकिर द्वारा किए गए पोस्ट से शहर की शांति व्यवस्था बिगड़ सकती है। मंडी थाना प्रभारी श्यामचंद्र शर्मा ने बताया कि शिकायत पर प्रकरण दर्ज कर आरोपी के गिरफ्तारी के लिए दबिश दी गई, लेकिन आरोपी वहां से फरार हो गया।