ट्रिपल मर्डर: महिला रिमांड पर, पति को भेजा जेल

दैनिक अवन्तिका  उज्जैन
नागर परिवार के ट्रिपल मर्डर में रिमांड पर चल रहे 2 अरोपित जयराम और दिनेश से पूछताछ में लूट के साथ हत्या में जयराम की पत्नी और नाबालिग बेटे की भूमिका का खुलास हुआ था। गुरुवार दोपहर चारों को न्यायालय में पेश किया गया।
11 अप्रैल को हरिनगर में रहने वाले नागर परिवार के तीन सदस्यों की जघन्य हत्या का सनसनीखेज मामाल इंगोरिया और जीवाजीगंज थाने के बीच सामने आया था। एसआईटी की टीम ने ट्रिपल मर्डर को अंजाम देने वाले सागर के रहने वाले जयराम कुशवाह (हाल मुकान मोहनगनर) और कमल कालोनी में रहने वाले दिनेश जैन को गिरफ्तार किया था। जीवाजीगंज पुलिस सात दिनों की रिमांड पर पूछताछ कर रही थी। जिसमें बुधवार को खुलासा हुआ था कि हत्या में 2 नहीं चार आरोपियों की भूमिका थी। जयराम की पत्नी सोनू और नाबालिग बेटा शामिल है। पिता-पुत्र की इंगोरिया में हत्या करने के बाद हरिनगर स्थित मकान में वृद्धा को मौत के घाट उतारा गया था। इस दौरान मां-बेटे साथ थे और घर में रखे 4.50 लाख के आभूषण और 64 हजार रुपये नगद लूटकर भागे थे। मां-बेटे की भूमिका का पता चलने पर देर रात दोनों को इंदौर से गिरफ्तार करते हुए आभूषण और 64 हजार रुपये जब्त किये गये। गुरुवार दोपहर पुलिस चारों को न्यायालय लेकर पहुंची। जहां से दिनेश और जयराम को केन्द्रीय जेल भैरवगढ़ भेज दिया गया। नाबालिग को बाल संप्रेक्षणगृह भेजा गया है। लूट और वृद्धा की हत्या में शामिल जयराम की पत्नी सोनू को पूछताछ के लिये 2 दिनों की रिमांड पर लिया गया है। जीवाजीगंज पुलिस ने हत्या की धारा के साथ अब मामले में लूट की धारा का इजाफा कर दिया है।