चैत्र मास में चिंतामन गणेश की दूसरी जत्रा  शयन आरती तक उमड़े हजारों श्रद्धालु  – समिति ने श्रद्धालुओं की सुविधा के लिए किए इंतजाम, लड्डुओं का भोग लगा

 

 

दैनिक अवंतिका उज्जैन। 

चैत्र मास के बुधवार को उज्जैन के प्रसिद्ध चिंतामण गणेश मंदिर में दूसरी जत्रा लगी। भगवान गणेश के दर्शनों के लिए सुबह से रात में हुई शयन आरती तक हजारों श्रद्धालु उमड़े। सुबह 5 बजे मंदिर के पट खोलने के बाद भगवान गणेश जी का पंचामृत से अभिषेक, पूजन कर आरती की गई। इसके बाद आकर्षक श्रृंगार किया गया। चिंतामन गणेश मंदिर के मुख्य पुजारी गणेश गुरु ने बताया कि आरती-पूजन कर भगवान गणेश जी को लड्डुओं का भोग लगाया गया।मंदिर प्रबंध समिति ने दर्शन के लिए आने वाले श्रद्धालुओं की सुविधा हेतु छांव और पेयजल की व्यवस्था की है। चिंतामन में चैत्र मास में इस बार चार जत्रा लगनी है जिसमें दो जत्रा होने के बाद दो और शेष रहेगी। इसके बाद आगे की दो जत्रा अप्रैल में आएगी। गर्भगृह के बाहर से कराए गए दर्शन समिति के प्रबंधक लखन तिवारी ने बताया कि मंदिर आने वाले श्रद्धालुओं को गर्भगृह के बाहर से दर्शन की व्यवस्था की गई। जत्रा पर उमड़ने वाले श्रद्धालुओं की भीड़ को देखते हुए ही समिति ने सारी व्यवस्थाएं की है। गर्मी के मौसम को ध्यान में रखते हुए श्रद्धालुओं के लिए मंदिर परिसर में मैटिंग भी बिछाई गई।

Author: Dainik Awantika