दैनिक अवंतिका उज्जैन। उज्जैन में महाशिवरात्रि पर पहली बार हर-हर महादेव भक्त मण्डल, मालीपुरा द्वारा गाजर का हलवा बनाने का विश्व रिकार्ड बनाया जाएगा, इसके लिए 26 फरवरी को गोल्डन बुक ऑफ रिकार्ड की टीम उज्जैन आएगी, टीम ने विश्व रिकार्ड के लिए एक साथ 25 क्विंटल हलवा बनाने का लक्ष्य की तैयारी कर रहे है।
गोल्डन बुक ऑफ वर्ल्ड रिकार्ड के एशिया हेड डॉ मनीष विश्नोई ने बताया अब तक गाजर का हलवा बनाने का कोई विश्व रिकार्ड नही है, महाशिवरात्रि पर 26 फरवरी को उज्जैन के मालीपुरा मे हर-हर महादेव भक्त मंडल द्वारा रिकार्ड बनाने की तैयारी की जा रही है।
टीम करेगी रिकार्डिंग वनज किया जाएगा, आयोजन वाले दिन गोल्डन बुक की टीम हलवा बनाने की प्रकिया की वीडियोग्राफी करेगी इसके बाद उसका वजन किया जाएगा, उसमे क्या क्या सामग्री डाली गई है, उसकी लिस्टिंग करेगे, हमारे मापदंड के अनुसार सब कुछ तय पाया गया तो विश्व रिकार्ड का प्रमाण पत्र दिया जाएगा,
51 क्विंटल साबूदाने की खिचडी भी बनेगी, हर-हर महादेव भक्त मण्डल के आयोजक रोहीत भाई पटेल ने बताया शिव विवाह के अवसर पर भक्त मंडल द्वारा भक्तो के लिए फलाहारी महाप्रसादी का आयोजन किया जा रहा है, मालीपुरा में श्री लक्ष्मीनारायण मंदिर के समीप आयोजन होगा। इसमें श्रद्धालुओं को गाजर के हलवे के साथ फलाहरी खिचडी व कडी भी परोसी जाएगी, शाम 4 बजे निकलेगी शिव बारात श्री रामी माली गुजराती समाज धर्मशाला से शाम 4 बजे ढोल ढमाको के साथ शिव बारात निकलेगी जो मालीपुरा, कंगालपुरा ब्राहाण गली, बहादुगंज होते हुए मालीपुरा स्थित श्री लक्ष्मीनारायण मंदिर पहुंचकर संपन्न होगी। इसमें दस हजार से बारह हजार श्रद्धालुओ व भक्तजन शामिल होगे।