दवा समझकर नाबालिग ने खा लिया जहर

उज्जैन। मक्सीरोड ग्राम ब्यावरा में रहने वाले अजीज खान की 13 वर्षीय पुत्री की तबीयत खराब थी, उसका पेट दर्द कर रहा था। परिजनों ने डॉक्टरों को दिखाया था। उसकी गोली-दवा भी लेकर आये थे। मंगलवार को नाबालिग ने दवा समझकर कीटनाशक दवा पी ली। कुछ देर बाद हालत बिगड़ी तो परिजन अस्पताल लेकर पहुंचे। जहां मंगलवार-बुधवार रात उसकी मौत हो गई। पंवासा थाना पुलिस ने मर्ग कायम कर पोस्टमार्टम कराया है। थाना एसएचओ रविन्द्र कटारे ने बताया कि मामले की जांच शुरू की गई है। परिजनों ने घटना के बारे में बताया है, लेकिन नाबालिग की हालत गंभीर होने पर उसके बयान दर्ज नहीं हो पाये थे। जांच के बाद ही मामला स्पष्ट होगा कि दवा समझकर कीटनाशक पिया या फिर उसने खुद ही जान दी है।

Author: Dainik Awantika