नर्मदा लाइन में फिर लीकेज, इंदौर के कई इलाकों में आज नहीं बंटा पानी

 

इंदौर। एक बार फिर नर्मदा लाइन में लीकेज की वजह से शहर में जलापूर्ति बाधित हो गई। एक माह में यह पांचवां मौका है, जब लाइन में लीकेज की वजह से शहरवासियों को परेशान होना पड़ा। नगर निगम के अधिकारी भी स्वीकार कर चुके हैं कि नर्मदा के पहले और दूसरे चरण की लाइन बहुत ज्यादा पुरानी हो चुकी है। यही वजह है कि बार-बार लीकेज की समस्या सामने आ जाती है।
21 अप्रैल को भी ग्राम मेढ़ के पास नर्मदा की 1200 एमएम व्यास की लाइन में लीकेज हो गया। इस लीकेज को सुधारने के लिए नर्मदा के पहले और दूसरे चरण के पंप रविवार सुबह 10 बजे से बंद करना पड़े। दोपहर करीब डेढ़ बजे सुधार का काम पूरा हुआ। इसके बाद इंटेकवेल से पंप चालू किए गए। पंप गृह 5 से पंप तो देर शाम चालू हो सके। इसके चलते नर्मदा के पहले और दूसरे चरण से भराने वाली शहर की 14 टंकियां भर नहीं सकीं। आज उन क्षेत्रों में जलापूर्ति बाधित रहेगी, जहां इन टंकियों से जलापूर्ति होती है।

You may have missed