सामूहिक विवाह सम्मेलन संपन्न हुआ अनाथ कन्याओं का निशुल्क विवाह करवाया

भौरासा। नगर में रामनवमी के शुभ अवसर पर लोधी समाज का सामूहिक विवाह सम्मेलन संपन्न हुआ जिसमे 22 जोड़े अपने दांपत्य जीवन की शुरूआत की ।
नगर के लोधी समाज द्वारा राम नवमी के उपलक्ष्य में स्थानीय राम मंदिर प्रांगण पर हर वर्ष किं तरह इस वर्ष भी सामूहिक विवाह सम्मेलन संपन्न कराया गया लोधी समाज यह सम्मेलन तकरीबन 20 वर्ष से होता आ रहा हे इसी प्रकार इस वर्ष सामूहिक विवाह सम्मेलन समाज द्वारा आयोजित किया गया जिसमे नगर 22 नव युगल परिणय बंधन में अपने जीवन की शुरूआत के लिए वचन लिए।
समाज द्वारा नगर की 9 अनाथ कन्या का निशुल्क विवाह करवाया गया जिसमे घरेलू सामान को उपहार के रूप में समाज द्वारा दिया गया। सम्मेलन में नगर परसाई महाराज संजय जोशी और साथ में पंडित संतोष शर्मा द्वारा मंत्रोच्चारण विवाह की रस्म करवाई गई व नव युवक युवतियों को जीवन भर साथ निभाने के साथ वचन दिलाए नगर के नागरिकों और अतिथियों द्वारा समाज में कन्यादान स्वरूप कई प्रकार के उपहार और दान राशि भेट की गई जिसका समाजजनों ने आभार माना। नव युगलों को आशीर्वाद देने सोनकच्छ मंडल अध्यक्ष राजेंद्रसिंह मोडरिया,भौरासा नगर पंचायत अध्यक्ष संजय जोशी,सोनकच्छ उपाध्यक्ष प्रीतमसिंह राजपूत,जिला पिछड़ा मोर्चा मंत्री नरेंद्र माली,किसान मोर्चा मंडल उपाध्यक्ष हिम्मतसिंह ठाकुर,पार्षद प्रतिनिधि छोटेलाल लोधी,युवा मोर्चा उपाध्यक्ष राजेश लोधी,मुराली लोधी,धर्मेंद्र राठौर,विवेक शर्मा,आदि समाजजन उपस्थित थे और नव युगलों सफल जीवन की कामनायो के साथ उपहार दिए।