April 30, 2024
– कैथोलिक चर्च में होगा मुख्य आयोजन
– कोरोना के चलते इस बार सीमित आयोजन
ब्रह्मास्त्र उज्जैन। ईसाई समाज प्रभु यीशु का जन्मोत्सव आज शुक्रवार की रात 12 बजे मनाएगा। मुख्य रूप से देवास रोड स्थित कैथोलिक चर्च में क्रिसमस का आयोजन होगा। इस बार कोरोना के चलते आयोजन सीमित किए जा रहे हैं।
यह जानकारी कैथोलिक चर्च के धर्म अध्यक्ष सेबस्टियन वडक्कल ने देते हुए बताया कि प्रभु यीशु का जन्म उत्सव परंपरा अनुसार मनाया जाएगा। लेकिन बड़ा आयोजन नहीं होंगे। कोरोना से सुरक्षा को ध्यान में रखते हुए ही सारे आयोजन किए जाएंगे। 24 दिसंबर की रात 12 बजे चर्च परिसर में जन्मोत्सव होगा तथा अंदर ही यात्रा निकाली जाएगी व अन्य विधि संपन्न की जाएगी। 25 दिसंबर को सुबह चर्च परिसर में मिलन समारोह होगा। देवास रोड स्थित मसीह मंदिर में भी क्रिसमस का आयोजन किया जाएगा तथा मिलन समारोह का आयोजन होगा। क्रिसमस के अवसर पर चर्च में विशेष लाइटिंग की गई है तथा अन्य सजावट भी की जा रही है।