मादक पदार्थ के साथ गिरफ्त में आया युवक

उज्जैन। जांदला मार्ग वेयर हाऊस के पास खड़े युवक के पास मादक पदार्थ होने की खबर मिलने पर बड़नगर थाना प्रभारी अशोक पाटीदार ने युवक की गिरफ्तारी के लिये एएसआई देवीलाल मालीवाड़ और टीम को रवाना किया। हुलिये के आधार पर टीम ने युवक को हिरासत में लिया और तलाशी ली तो उसके पास से गांजा बरामद हो गया। थाने लाकर पूछताछ करने पर युवक ने अपना नाम धर्मेन्द्र पिता गब्बा मालवीय निवासी मोहनपुरा बड़नगर होना बताया। उसके पास से 41 सौ रूपये कीमत का 375 ग्राम गांजा मिलने पर एनडीपीएस एक्ट का प्रकरण दर्ज किया गया। पूछताछ में युवक का कहना था कि गांजा पीने के लिये लाया था। गांजा देने वाले को चेहरे से पहचानता है। पुलिस गांजा उपलब्ध कराने वाले का पता लगा रही है।

Author: Dainik Awantika