प्रथम नगरआगमन पर सांसद प्रत्याशी फिरोजीया द्वारा कार्यालय पर होली मिलन कार्यक्रम आयोजित

खाचरौद।- नगर मे भाजपा कार्यालया पद भाजपा सांसद प्रत्याशी अनिल फिरोजीया द्वारा होली मिलन व भाजपा पार्टी के कार्यकर्ताओ के साथ चुनाव संबंधित चर्चा की गई। क्षैत्रीय विधायक डॉ. तेजबहादुरसिंह चैहान द्वारा सांसंद प्रत्याशी अनिल फिरोजीया का तिलक गुलाल लगाकर कार्यकर्ताओ की ओर से सम्मानीत किया गया। आगामी लोकसभा चुनाव के लिये जुट जाये। मोदी के 400 पार के लक्ष्य को हमे पाना है। इसी तरह कार्यकर्ताओ के साथ तिलक होली कर चुनाव के लिये संकल्पित कर गयें। इस अवसर पर भाजपा मण्डल अध्यक्ष अनिल छाजेड़, विजयसेठी, पूर्वनपाध्यक्षा श्रीमति कमलेश अनिल शर्मा, अश्विन डिंडोलकर, दयाराम कांकर, मांगीलाल पाटीदार, नितेश गगरानी, बंटी जायसवाल, गौरव शर्मा, संजय मेहता,प्रवीण नायक, राधेश्याम बम्बोरीया आदि कार्यकर्तागण उपस्थित रहे।

Author: Dainik Awantika