April 30, 2024

उज्जैन। शेयर ट्रेडिंग एंड ब्रॉकिंग कारोबारी के यहां नकली क्राइम ब्रांच अधिकारी बनकर पहुंचे बदमाशों ने लखपति बनने के लिये फिल्म स्पेशल 26 देखी थी। उसी तर्ज पर कार में सवार होकर वारदात को अंजाम देने पहुंचे थे। आज तीनों को न्यायालय में पेश किया जाएगा।
मक्सीरोड नजमी कांच बिल्डिंग में एंजल टे्रडिंग एंड ब्रॉकिंग से गिरफ्तार किये गये नकली क्राइम ब्रांच अधिकारियों से माधवनगर पुलिस पूछताछ में लगी है। तीनों लखपति बनना चाहते थे, जिसके चलते उन्होंने फिल्म स्पेशल 26 की तर्ज पर योजना बनाई थी। उनके पास से मिली कार क्रमांक एमपी 04 सीएस 8661 भोपाल के मिसरोद में रहने वाली नेहा सोलंकी के नाम रजिस्ट्रर्ड होना सामने आई है। कार पर उन्होंने पुलिस मंच पत्रिका लिखा रहा है। जिसके संबंध में जानकारी जुटाई जा रही है।