रुनीजा : मेरी माटी मेरा देश , अमृत महोत्सव की लेकर निकाली कलश यात्रा
रुनीजा । मेरी माटी मेरा देश अमृत महोत्सव के अंतर्गत आम जन जो शासन की जन कल्याण कारी योजनाओं की जानकारी देने व लाभ देने को लेकर ग्राम पंचायत बड़गावा मे महिलाओ नें गाव कलश यात्रा निकली । इस अवसर सरपंच गोपाल मामा धाकड़ नें शासन द्वारा चलाई जारही लाडली बहना , मुख्यमंत्री लाडली बहनाआवास योजना आदि जानकारी उपस्थित महिलाओ व ग्रामीण को दी तथा उक्त योजनाओं का लाभ अधिक से अधिक लाभ लेनेका आव्हान किया । तथा कहा कि आपकी उसी लक्ष्य को लेकर काम कर रही है ।पंचायत सचिव श्री अखिलेश दुबे नें आवास योजना की जानकारी देते हुये बताया की अभी आवास योजना मे 80 से अधिक आवेदन पंचायत कार्यालय मे जमा हो गये।
है और आने वाले दिनों मे इन आवेदनो मे और बढ़ोतरी होंगी!इस अवसर पर जनसेवा मित्र अर्जुन पाटीदार, विनय शर्मा आँगनवाड़ी कार्यकर्ता श्रीमती प्रीतिबाला परमार ,श्रीमती संतोष योगी , सहायिका श्रीमती संगीता धाकड़ ,श्रीमती विष्णुकांता धाकड़ सहित ग्रामीण महिलाएं उपस्थित थी।