शाही सवारी से पहले मंदिर क्षेत्र में फ्लेग मार्च

उज्जैन । आज बाबा महाकाल की शाही सवारी शाम 4 बजे महाकालेश्वर मंदिर से निकाली जाएगी। उससे पहले कानून व्यवस्था और सुरक्षा के मद्देनजर महाकाल थाना प्रभारी अजय वर्मा ने थाना बल और पुलिस लाइन के 500 जवानों के साथ महाकाल मंदिर के सामने से फ्लेग मार्ग निकाला। जो कोट मोहल्ला, गुदरी चौराहा, कहारवाड़ी, हरसिद्धी पाल, रामानुजकोट, गणगौर दरवाजा, कार्तिक चौक, ढाबारोड, कमरी मार्ग चौराहा, केडी गेट, खजूरवाली मस्जिद होता हुआ निकास चौराहा पर समाप्त हुआ। शाही सवारी में सुरक्षा की दृृष्टि से 2 हजार से अधिक पुलिस बल तैनात किया जाएगा।

Author: Dainik Awantika