26 दिसंबर से शुरू होगा हस्तशिल्प मेला

male peacock in front of white background

दैनिक अवन्तिका उज्जैन। कालिदास अकादमी परिसर में लगने वाला हस्तशिल्प मेला 26 दिसंबर से शुरू होने जा रहा है। इस बार मेले की शुरूआत देरी से हो रही है। जिला पंचायत की ओर से लगाए जाने वाले मेले में 400 से अधिक दुकाने लगाई जाएगी। जिसकी तैयारियां पूरी कर ली गई है। मेले को चार जोन में बांटा गया है। मेले का उद्देश्य हस्त शिल्पियों की कलाओं का बढ़ावा देना है। जो प्रदेशभर से अपने हाथों से बनी कलाकृतियों को लेकर यहां पहुंचते है। इस बार उत्तरप्रदेश के व्यापारी और शिल्पकारों के ज्यादा आने की संभावना है। मेले में फूड जोन भी बनाया गया है, वहीं बच्चों के मनोरंजन के लिये ­ाूले भी लगाए जा रहे है। मेले का शुभारंभ मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव द्वारा किया जाएगा।