दूसरे धर्म के लोगों के प्रतिबंध के पोस्टर लगाए,आधार कार्ड लेकर ही गांव में घुसें
अशोकनगर पंचायत का अजीब फरमान
अशोकनगर। ‘मुस्लिम और ईसाई व्यापारियों का प्रवेश करना प्रतिबंधित। कृपया व्यापारी आधार कार्ड लेकर ही गांव में प्रवेश करें।’ यह सूचना अशोकनगर जिले की ग्राम पंचायत धौरा धतुरिया में लगाई गई। ग्रामीणों ने मुस्लिम और ईसाई व्यापारियों के गांव में आने पर प्रतिबंध को लेकर रविवार को पोस्टर लगा दिए। प्रशासन को इसकी जानकारी लगी तो तहसीलदार और थाना प्रभारी ने मंगलवार को पोस्टर को हटवा दिया।
सरपंच ने कहा- लव जिहाद और धर्मांतरण के मामले बढ़े
धौरा के सरपंच बबलू यादव उर्फ चंद्रजीत का कहना है कि देश में लगातार लव जिहाद और धर्मांतरण के मामले बढ़ते जा रहे हैं। दूसरे समुदाय के लोग गांव में सामान बेचने आते हैं। वे महिलाओं से उनके मोबाइल नंबर ले जाते हैं। प. बंगाल और कश्मीर में ऐसी घटनाएं लगातार हो रही हैं। इस वजह से सुरक्षा के लिहाज से यह पोस्टर लगाया गया था।