पहली से आठवीं तक के शिक्षकों की छुट्टी निरस्त

दैनिक अवन्तिका भोपाल

राज्य शिक्षा केंद्र के संचालक लोकेश कुमार जागिड़ ने आदेश जारी मध्य प्रदेश के सरकारी स्कूलों में पहली से आठवीं तक के शिक्षकों की छुट्टी तत्काल प्रभाव से निरस्त कर दी। वहीं दूसरी तरफ आदेश के पालन न करने पर शिक्षकों के विरुद्ध अनुशासनात्मक कार्रवाई की बात कही है। मध्य प्रदेश के सरकारी स्कूलों में विद्यार्थियों के लिए 1 मई से 15 जून तक और शिक्षकों के लिए यह अवकाश एक मई से 1 से 9 जून तक था। दूसरी तरफ ग्रीष्मकालीन अवकाश निरस्त करने पर शिक्षक संगठन विरोध कर रहे हैं। मप्र शिक्षक कांग्रेस के प्रांताध्यक्ष सुभाष सक्सेना का कहना है, शिक्षक पहले से ही बीएलओ, गृहसंपर्क और मूल्यांकन जैसी ड्यूटी आदि के कार्य में लगे हुए हैं।