April 29, 2024

उज्जैन। कुख्यात बदमाश रहे रोशन गुर्जर और रौनक गुर्जर के साथी सूरज उर्फ बारीक को नीलगंगा थाना पुलिस 307 के अपराध में कई दिनों से ढूंढ रही थी। मुखबिर की सूचना पर जब पुलिस भूखी माता क्षेत्र में आरोपी को पकड़ने गई तो उसने पुलिस से बचाव में भूखी माता स्थिति से छलांग लगा दी।

जिसमें आरोपी की पैर और कमर में चोट आई है जिसे उपचार के लिए जिला अस्पताल लाया गया। जहां उपचार के बाद आरोपी को अस्पताल स्थित जेल वार्ड में रखा गया है। सीएसपी सचिन परते ने बताया की मामले में पुलिस कार्रवाई कर रही है।