April 24, 2024

 

दसवीं में इंदौर के मृदुल पाल व प्राची गढ़वाल स्टेट टॉपर, बेटियों ने मारी बाजी

भोपाल। मध्य प्रदेश के माध्यमिक शिक्षा मंडल की हायर सेकंडरी और हाई स्कूल के परीक्षा परिणाम की आज घोषणा कर दी गई। इसमें हायर सेकंडरी का रिजल्ट 58.75 फीसदी रहा तो दसवीं का रिजल्ट 66.47 रहा है। स्कूल शिक्षा मंत्री इंदर सिंह परमार ने आज माध्यमिक शिक्षा मंडल के हायर सेकंडरी व हाई स्कूल का परीक्षा परिणाम जारी किया।

एमपी बोर्ड 10वीं में 63.29% बच्चे पास

माध्यमिक शिक्षा मंडल ने 10वीं का रिजल्ट घोषित कर दिया। रिजल्ट 63.29% रहा। यह पिछले साल से 3.75% अधिक है। इस बार भी बेटियों ने बाजी मारी है। टॉप टेन में 254 स्टूडेंट आए हैं। इंदौर के मृदुल पाल प्रदेश में टॉपर रहे। दूसरे नंबर पर इंदौर की प्राची गडवाल रही।

10वीं में प्रमोशन देने का निर्णय गलत रहा, फेल छात्रों को फिर मिलेगा मौका

स्कूल शिक्षा मंत्री परमार ने कहा- 10 वीं में प्रमोशन देने का निर्णय गलत रहा, इसलिए 12वीं का परिणाम पिछले साल की तुलना में ठीक नहीं रहा। फेल हुए बच्चों को फिर मौका मिलेगा। वे जून में ‘रुक जाना नहीं’ योजना के तहत परीक्षा दे सकेंगे।

12वीं में पिछले साल से कम रहा रिजल्ट

MP बोर्ड 12वीं के नतीजे आ गए हैं। बायोलॉजी (साइंस ग्रुप) में छतरपुर के विकास द्विवेदी (98.2%) ने स्टेट टॉप किया है। आर्ट्स में छिंदवाड़ा के अमरवाड़ा की मौली नेमा (97.8%) स्टेट में अव्वल रहीं। मैथ्स-साइंस ग्रुप में नर्मदापुरम के नारायण शर्मा (97.6%) ने पूरे प्रदेश में पहला स्थान पाया। कॉमर्स ग्रुप में फर्स्ट पांच टॉपर रहे। रेगुलर स्टूडेंट्स का रिजल्ट 55.28% रहा है। 2022 में यह 72.72% था, यानी इस साल 17.47% कम है। प्राइवेट छात्र-छात्राओं का रिजल्ट 18.15% रहा। 2022 में यह 32.90% था। इस साल 17.94% की गिरावट आई है।

प्‍यून का बेटा कामर्स संकाय में प्रदेश में अव्‍वल

कक्षा 12वीं में कामर्स स्ट्रीम में यशवर्धन सिंह मरावी ने पांच सौ में से 482 नंबर प्राप्त कर 96 प्रतिशत अंक अर्जित करते हुए प्रदेश में पहला स्‍थान प्राप्‍त किया है। यशर्धन ने बताया कि मेरे पापा प्यून हैं।