बागेश्वरधाम पीठाधीश्वर धीरेंद्र कृष्ण शास्त्री को व्हाय कैटेगिरी की सुरक्षा!

ब्रह्मास्त्र बागेश्वरधाम

बागेश्वरधाम पीठाधीश्वर धीरेन्द्र कृष्ण शास्त्री की सुरक्षा का दायरा अब और सख्त कर दिया गया है। मध्यप्रदेश सरकार ने धीरेन्द्र शास्त्री को व्हाय कैटेगरी की सुरक्षा दी है।
बताया गया है कि बागेश्वरधाम पीठाधीश्वर धीरेन्द्र कृष्ण शास्त्री अपने बयानों को लेकर सुर्खियों में बने रहते है। जिसके चलते उन्हे अज्ञात लोगों ने हमले की धमकियां भी दी है। ऐसे में एमपी सरकार ने धीरेन्द्र शास्त्री को व्हाय कैटेगरी की सुरक्षा दी है। इस आशय के आदेश एमपी के लॉ एडं आर्डर सिक्योरिटी के आईजी ने जारी कर अन्य राज्यों के पुलिस विभाग को कापी भेज दी है। गौरतलब है कि वाय श्रेणी की सुरक्षा में 11 सुरक्षा कर्मी शामिल होते है। जिसमें दो पीएसओ रहते है। इस श्रेणी में कमांडो की तैनाती नहीं होती है।