मासूम को पुलिस ने परिजनों से मिलवाया

उज्जैन। कानून व्यवस्था संभाल रही कोतवाली थाना पुलिस के पास एक युवक मासूम को लेकर पहुंचा था। मासूम परिवार से बिछड़कर रास्ता भटक गया था। एएसआई चंद्रभानसिंह चौहान ने मासूम से उसके माता-पिता और घर का पता पूछा। मासूम कुछ बता पाने की स्थिति में नहीं था। पुलिस को उसको भाषा भी ठीक से समझ नहीं आ पा रही थी। एएसआई चौहान ने मासूम को अपनी बाइक पर बैठाया और रास्ता पूछते हुए करीब 45 मिनिट तक घर तलाशते रहे। आखिरकार मासूम को मिल्कीपुरा पहुंचते ही घर याद आ गया। एएसआई ने उसे घर पहुंचकर परिजनों के सुपुर्द किया। मासूम 6 वर्षीय सरफराज पिता मेहतम उत्तरप्रदेश का रहने वाला है। परिवार मिल्कीपुरा में किराए से निवास कर रहा है और उत्तरप्रदेश से चूडियों का कारोबार करने उज्जैन आया हुआ है। मासूम खेलते वक्त घर से काफी दूर निकल गया था।

Author: Dainik Awantika