April 30, 2024

इंदौर । लगातार खेतों में पराली जलाने से खेतों की उर्वकता क्षमता नष्ट हो रही है, जिसको लेकर भारतीय कृषि अनुसंधान द्वारा पराली से निजात पाने के लिए बायो डिकम्पोजर कैप्सूल का इजाद किया है जिसे किसान भाई ऑनलाइन वेबसाइट के माध्यम से ऑर्डर कर सकते हैं।

दरअसल मालवा के किसानो को मध्यप्रदेश शासन द्वारा समय-समय पर दिशा निर्देश और सावधानियां बरतने के लिए उपाय बताए जा रहे हैं फिलहाल रवि की फसल कट गई है और उसके टूट जो खेत में बचे है। उसे जला दे रहे हैं जिससे भारी नुकसान होने की संभावना होती है इससे खेतों की नमी और उर्वकता क्षमता नष्ट होती है। जिससे जैविक खेती नहीं हो सकती है और ठुत जलाने से खेतो में टेंपरेचर बढ़ जाता है लंबे समय तक खेतों में ठूठ जलाने से उपजाऊ जमीन भी बंजर होने का खतरा बढ़ जाता है।,,इसके लिए भारतीय कृषि अनुसंधान द्वारा पराली को नष्ट करने के लिए बायो डिकम्पोजर कैप्सूल इजाद किया है। जो ऑनलाइन भी किसान भाई मंगा सकते हैं ओर इस कैप्सूल को हल्के से खेतों में नमी कर कैप्सूल दवाई के रूप में छिड़काव कर सकते हैं और स्प्रे करने से खेतों के ठूठ नष्ट होकर ऑर्गेनिक काम करता है,इस प्रयोग से किसान भाइयों को पराली जलाने की जरूरत नहीं पड़ेगी।