धार में चलती बस में लगी आग, 25 यात्रियों को सुरक्षित निकाला

झाबुआ से इंदौर जा रही बस मिनटों में जलकर खाक
ब्रह्मास्त्र धार
धार जिले के राजगढ़ थाना क्षेत्र में इंदौर-अहमदाबाद फोरलेन पर बुधवार शाम 4 बजे एक चार्टर्ड बस में अचानक आग लग गई। बस झाबुआ से इंदौर जा रही थी। आग फैलने से पहले यात्रियों को बाहर निकाल लिया गया था।
बस के चालक उमेश डामोर के मुताबिक कि चार्टड बस में राजगढ़ के पास जलने की बदबू आने लगी। जांच करने पर इंजन की तरफ से आग की लपटें दिखाई दीं। पानी से आग बुझाने का प्रयास किया, लेकिन आग तेजी से फैलने लगी। इस दौरान सभी यात्रियों को बस से उतार दिया गया। बस में 25 से अधिक यात्रियों सवार थे।
आग ने कुछ ही देर में विकराल रूप ले लिया। सूचना मिलते ही राजगढ़ नगर परिषद की फायर ब्रिगेड मौके पर पहुंची और 40 मिनट में आग पर काबू पा लिया गया, लेकिन तब तक बस पूरी तरह जल चुकी थी। थाना प्रभारी दीपक सिंह चौहान ने बताया कि घटना की जानकारी मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और यातायात को दूसरे मार्ग से डायवर्ट किया गया। हादसे के कारण फोरलेन पर दोनों तरफ वाहनों की लंबी कतार लग गई थी। आग लगने का कारण अज्ञात।