श्रमजीवी पत्रकार संघ अकोदिया ब्लॉक के सदस्यों को जिला अध्यक्ष ने कार्ड किए वितरित

अकोदिया मंडी। पराक्रम इंटरप्राइजेज पतंजलि स्टोर से अकोदिया पर श्रमजीवी पत्रकार संघ जिला अध्यक्ष मनोज जैन ने ब्लॉक अकोदिया के सदस्यों को कार्ड वितरित किए। सभी सदस्यों से भोपाल पत्रकार सुरक्षा कानून के संबंध में आंदोलन में 1 मई को अधिक से अधिक संख्या में चलने की अपील की। इस अवसर पर पोलाय कला के पत्रकार साथी भी मौजूद रहे । कार्ड वितरण के दौरान ब्लॉक अध्यक्ष राहुल विश्वकर्मा, कमल प्रजापति, सुनील वर्मा, रमेश राजपूत, अशोक राठौर,आयुष चाडक ,पोलाय कला ब्लॉक अध्यक्ष मुकेश शर्मा तथा सोहन मरेठिया आदि पत्रकार साथी उपस्थित रहे।

Author: Dainik Awantika