दिनदहाड़े एक युवती की गोली मारकर की हत्या

अज्ञात आरोपी की तलाश जारी….. 

धार। धार के बसंत विहार में दिनदहाड़े एक युवती की गोली मारकर हत्या का मामला सामने आया है । जहा अज्ञात बदमाश ने युवती पर गोली दाग दी  जिससे उसकी मोके पर ही मौत होगई वारदात से नगर में सनसनी फेल गई  घटना के बाद पुलिस मोके पर पहुची और जाच पड़ताल शुरू की फ़िलहाल हत्या का कारन अभी सामने नहीं आया है । पुलिस पुछ ताज कर सीसी टीवी के आधार पर बदमाशो की तलाश में जुट गई है ।

 

Author: Dainik Awantika