जी-20 पर दो डाक टिकट एवं दो स्मारक सिक्के जारी किए

दैनिक अवन्तिका बदनावर

विगत दिवस प्रधानमंत्री द्वारा नई दिल्ली स्थित प्रगति मैदान में पुनर्विकसित अन्तरराष्ट्रीय प्रदर्शनी एवं सम्मेलन केंद्र परिसर (आईईसीसी) को राष्ट्र को समर्पित किया। इस नये परिसर को भारत मंडपम नाम दिया है। इस अवसर पर प्रधानमंत्री ने भारत की अध्यक्षता में हो रही जी-20 बैठकों पर दो स्मारक सिक्का और दो डाक टिकट जारी किये। उक्त जानकारी देते हुए डाक टिकट संग्राहक ओम पाटोदी ने बताया कि दोनों डाक टिकट 20 रूपए मूल्य वर्ग के हैं एवं स्मारक सिक्कों में एक सिक्का 75 रूपए तो दूसरा सिक्का 100 रूपए मूल्य वर्ग का है।
सभी जारी की गई सामग्री पर इस सम्मेलन का मूल मंत्र “वसुदेव कुटुम्बकम् ” अंकित किया गया है। इस बार जी20 देशों की अध्यक्षता भारत कर रहा है। शिखर सम्मेलन में चर्चा के मुख्य बिंदु इस प्रकार है, कृषि, भ्रष्टाचार विरोधी, संस्कृति, डिजिटल अर्थव्यवस्था, आपदा जोखिम में कमी, विकास, शिक्षा, रोजगार, पर्यावरण और जलवायु स्थिरता, ऊर्जा परिवर्तन, स्वास्थ्य, व्यापार और निवेश, और पर्यटन।