भाजपा के राष्ट्रीय महासचिव कैलाश विजयवर्गीय ने अधिकारियों के साथ बड़ी बैठक की

इंदौर। चुनावी साल में इंदौर भाजपा संगठन ने अपनी सक्रियता बढ़ा दी है। जिसकी कमान भाजपा के राष्ट्रीय महासचिव कैलाश विजयवर्गीय के हाथों में है। सोमवार को शहर के अलग अलग मुद्दों को लेकर भाजपा के राष्ट्रीय महासचिव कैलाश विजयवर्गीय ने अधिकारियों के साथ बड़ी बैठक की।

बैठक में जल संसाधन मंत्री तुलसीराम सिलावट, महापौर, भाजपा विधायक, सांसद और भाजपा के पदाधिकारी मौजूद रहें। करीब घंटे तक कलेक्टर और पुलिस कमिश्नर के साथ हुई बैठक में। शहर से जुड़े कई अहम मुद्दों पर चर्चा की गई। जिसमें खासतौर पर पटले नगर में हुए बावड़ी हादसे के बाद आपदा प्रबंधन को लेकर नए सिरे से टीम बनाने की बात कही गई है। इसके अलावा शहर में फायर ब्रिगेड स्टेशन को और बढ़ाने के लिए कहा है। ताकि किसी भी तरह की आपदा आने पर तुंरत एक्शन लेकर कार्रवाई की जा सके। भाजपा महासचिव के मुताबिक इंदौर शहर का दायरा तेजी से बढ़ रहा है, वहीं, आबादी में भी इजाफा हो रहा है। ऐसे में शहर के लिए आपदा प्रबंधन की एक टीम अलग से होनी चाहिए। जो कि किसी भी घटना दुर्घटना पर होने पर तुरंत एक्शन मोड में आकर कार्रवाई कर सके। इस तरह से बैठक प्रत्येक 15 दिनों में की जाएगी और समीक्षा कर शहर के जुड़े मुद्दों को लेकर चर्चा होगी।