महापौर ने किया कचरा सफाई व्यवस्था का औचक निरीक्षण

इंदौर। शहर के महापौर पुष्यमित्र भार्गव ने गुरुवार को शहर के विभिन्न स्थानों पर सफाई व्यवस्था का औचक निरीक्षण किया। उन्होंने डोर टू डोर कचरा संग्रहण वाहनों को धोने एवं साफ रखने के निर्देश भी दिए। इसके अलावा सार्वजनिक शौचालय का रखरखाव करने वाले अरविंद चौधरी के काम की सराहना करते हुए अंग वस्त्र से सम्मानित किया। शहर को स्वच्छता में सातवां आसमान छूने के लिए नगर निगम द्वारा चलाए जा रहे स्वच्छता अभियान के क्रम में महापौर पुष्यमित्र भार्गव द्वारा वार्ड क्रमांक 74, सिरपुर स्थित जीटीएस एवं शहर के विभिन्न स्थानों पर स्वच्छता व्यवस्था का औचक निरीक्षण किया। रीजनल पार्क क्षेत्र, राजीव प्रतिमा चौराहा से विष्णुपुरी, ट्रांसपोर्ट नगर, विद्यानगर एवं बिलावली जोन के पीछे कॉलोनी सहित वार्ड क्रमांक 74 का सफाई व्यवस्था का निरीक्षण किया।निरीक्षण के दौरान क्षेत्र में ग्रीन वेस्ट को समय पर उठाने के संबंधित अधिकारियों को निर्देश भी दिए। उन्होंने अनिवार्य रूप से कचरा संग्रहण करने वाली गाड़ियों की प्रतिदिन सफाई सुनिश्चित किए जाने के बारे में भी संबंधित अधिकारी को निर्देश दिए। जीटीएस निरीक्षण के दौरान वहां पर पड़े ग्रीन वेस्ट एवं अनावश्यक कचरे पर नाराजगी जताकर इंचार्ज को स्थानातंरण के लिए संबंधित अधिकारियों को निर्देश दिए।