मध्य प्रदेश में कांग्रेस सरकार बनने पर 500 में देेंगे गैस सिलेंडर: कमलनाथ की घोषणा

नरसिंहपुर. मध्य प्रदेश में आगामी विधानसभा चुनाव से पहले पूर्व मुख्यमंत्री कमलनाथ ने बड़ी घोषणा की है. उन्होंने कहा कि प्रदेश में कांग्रेस की सरकार बनने पर वे प्रदेश की जनता को 500 रुपये में गैस सिलेंडर देंगे. बता दे रविवार को पीसीसी चीफ कमलनाथ नरसिंहपुर में जिला कांग्रेस कमेटी के कार्यालय का उद्घाटन कर रहे थे. तभी उन्होंने जनता को संबोधित करते हुए यह बड़ी घोषणा की है.

बता दे पूर्व मुख्यमंत्री और पीसीसी चीफ कमलनाथ मध्यप्रदेश के नरसिंहपुर जिले के दौरे पर हैं. जहां आज उन्होंने जिला कांग्रेस कमेटी के कार्यालय का उद्घाटन किया. इस दौरान कमलनाथ ने जनता को संबोधित करते हुए रसोई गैस सिलेंडर को लेकर बड़ी घोषणा कर दी. कमलनाथ ने कहा कि आज मैं अपने पड़ोस के जिले से, इस पवित्र भूमि से और नर्मदा की भूमि पर घोषणा करता हूं कि हमारी सरकार बनने पर हम गैस का सिलेंडर 500 रुपए में देंगे. उन्होंने कहा कि मैं आपका पड़ोसी हूं और एक नेता के नाते नहीं, बल्कि एक पड़ोसी के नाते आप के पास आया हूं. उन्होंने कहा कि शिवराज सिंह चौहान मुझसे हिसाब मांगते हैं. वह 18 साल का हिसाब दें और मैं 15 महीने का हिसाब दे दूंगा. इस दौरान कमलनाथ ने भाजपा सरकार और शिवराज सिंह चौहान को लेकर भी बड़े बयान दिए.

 

Author: Dainik Awantika