महाकाल मंदिर दर्शन करने पहुंची सुप्रसिद्ध भजन गायिका निशा द्विवेदी

इंदौर में भजन संध्या संपन्न करने के बाद उज्जैन महाकाल मंदिर दर्शन करने पहुंची सुप्रसिद्ध निशा द्विवेदी भजन गायिका उज्जैन में रानू राठोर के पापा के निवास बुधवारिया पानी टंकी परिसर पर दुपट्टा पहना कर सम्मानित किया गया इस अवसर पर अनुराधा राठोर सुरेंद्र राठोर बहु शिविनी बेटा आदेश राठोर पोतौ छून छून नाती शुभी उपस्थित थे

Author: Dainik Awantika